top of page
Bihar board 10th result 2019: टॉप-10 में सिमुलतला आवासी विद्यालय का परचम, देखें पूरी लिस्ट

Bihar Board 10th Result 2019 toppers list: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) की ओर से 10वीं के जारी किए गए रिजल्ट में जमुई के सिमुलतला आवासीय विद्यालय के छात्रों ने परचम लहराया है। 10th result 2019 के टॉप -10 छात्रों में टॉप -5 सिमुलतला के हैं। टॉपर्स लिस्ट में नंबर -1 पोजिशन हासिल कने वाले छात्र का नाम है- सावन राज भारती। भारती को 486 अंक मिले हैं। जबकि दूसरे स्थान पर रौनित राज हैं। रौनित को 483 अंक हासिल हुए हैं।

 

2018 में भी टॉपर देने में नंबर-1 रहा सिमुलतला आवासीय विद्यालय
बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2018 में टॉप-10 में 23 विद्यार्थियों का नाम आया था जिसमें सबसे ज्यादा सिमुलतला आवासीय विद्यालय के 16 छात्रों ने टॉप किया था। इस बार भी सिमुलतला आवासीय विद्यालय ने टॉप 18 की लिस्ट में 16 टॉपर दिए हैं। सिमुलतला आवासीय विद्यालय, जमुई ने पिछले कई सालों से टॉपर्स देने का रिकॉर्ड अपने नाम करता रहा है।

DOWNLOAD BIHAR BOARD SECONDARY EXAMINATION TOP 10 LIST

bottom of page